क्या CSK छोड़ने वाले हैं माही? मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे एमएस धोनी, तो सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

 


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक एमएस धोनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका क्रिकेट नहीं बल्कि एक फोटो है जिसमें वो मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने दिखे। तस्वीर सामने आते ही फैन्स हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया कि क्या धोनी अब CSK छोड़ने वाले हैं?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमएस धोनी अगले साल आईपीएल 2026 में वापसी के लिए तैयार माने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले उनकी एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया। दरअसल, धोनी हाल ही में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच खेलने पहुंचे, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस के लोगो वाली सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी।

फोटो में बाकी खिलाड़ी फुटबॉल शूज़ में नजर आ रहे थे, जबकि धोनी नंगे पांव खड़े दिखे। कुछ ही मिनटों में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैन्स ने इस पर जमकर रिएक्शन दिए। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक, जो धोनी को ‘थाला’ कहकर पुकारते हैं, उन्हें माही को MI जर्सी में देखना कुछ रास नहीं आया।

धोनी को फुटबॉल का खास शौक है, ये बात किसी से छिपी नहीं। कई बार उन्हें क्रिकेट मैचों से पहले वार्मअप के दौरान या सेलेब्रिटी फुटबॉल इवेंट्स में खेलते हुए देखा गया है। यहां तक कि स्कूल के दिनों में भी गोलकीपिंग किया करते थे।

जहां कुछ फैन्स इस तस्वीर को देखकर मज़ाक में कह रहे हैं कि “धोनी अब MI के लिए खेलने वाले हैं”, वहीं क्रिकेट जानकारों के मुताबिक ऐसा होना लगभग नामुमकिन है। धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रिश्ता बेहद गहरा है वो सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि CSK की पहचान बन चुके हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी, लेकिन उस सीजन में CSK का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। अब आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर बड़े इरादों से उतरना चाहेगी। 

0/Post a Comment/Comments