हीथर नाइट और चार्ली डीन ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड

 


Heather Knight, Charlie Dean Partnership Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड की हीथर नाइट और चार्ली डीन की साझेदारी ने नया इतिहास रच दिया है। दोनों बल्लेबाज़ों ने मुश्किल हालात में टीम को जीत दिलाते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नाइट और डीन ने सातवें विकेट के लिए ऐसी साझेदारी निभाई, जिसने भारत की झूलन गोस्वामी और रूमेली धर का पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।

मंगलवार (7 अक्टूबर)  को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट और चार्ली डीन ने मिलकर इतिहास रच दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सफल रन चेज़ के दौरान सातवें या उससे निचले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत की झूलन गोस्वामी और रूमेली धर के नाम था, जिन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41* रनों की साझेदारी की थी। दिलचस्प बात यह है कि चार्ली डीन इससे पहले भी ऐसे मौके पर कमाल कर चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एमी जॉन्स के साथ 130 रन की साझेदारी की थी, जब इंग्लैंड 79 पर 6 विकेट खो चुका था और वहां से जीत हासिल की थी।

इस ऐतिहासिक साझेदारी के साथ ही हीथर नाइट ने 79 रन की पारी खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में अब चौथे नंबर (4116 रन) पर जगह बना ली है। इस सूची में चार्लोट एडवर्ड्स (5992), टेमी ब्यूमोंट (4562) और नेट स्किवर-ब्रंट (4124)  ही अब उनसे ऊपर हैं।

अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन पर सिमट गई। सोभना मोस्टरी (60) और राबेया खान (43)* ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट, जबकि चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ और एलिसा कैप्सी ने 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, लेकिन हीथर नाइट और चार्ली डीन ने बीच के ओवर्स में टीम को संभाला। नाइट ने 111 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए और डीन ने 27 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों की शानदार साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 23 गेंदें शेष रहते मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया और 4 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर आ गई।

0/Post a Comment/Comments