West Indies vs Bangladesh 2nd T20 Highlights: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (29 अक्टूबर) को चट्टोग्राम के एमए अजीज स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 14 रन से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ब्रैंडन किंग सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलिक अथानाज़ और कप्तान शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर सिर्फ 59 गेंदों में 105 रन की धमाकेदार साझेदारी की। एलिक अथानाज़ ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान शाई होप ने 36 गेंदों में 55 रन की पारी खेली और 3 चौके व 3 छक्के लगाए।
हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए। रदरफोर्ड बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि पॉवेल (3 रन) और जेसन होल्डर (4 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। नतीजतन टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

एक टिप्पणी भेजें