टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हाल ही में तब चर्चा में आ गए जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। इस फैसले के बाद जडेजा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर बताया कि उनका सपना है भारत के लिए एक और वर्ल्ड कप खेलना।
भारत के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है। लेकिन जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर किया गया तो फैंस समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान रह गए। 36 साल के जडेजा ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है बल्ले और गेंद दोनों से। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता था।
इसके बावजूद जब चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को जगह दी, तो जडेजा को बाहर बैठना पड़ा। आज शनिवार(11 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर खुल कर बात की।
एक टिप्पणी भेजें