Marizanne Kapp Breaks Jhulan Goswami Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजैन कप्प ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ कप्प ने 5 विकेट झटककर झूलन गोस्वामी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और अब वो महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज एक-एक कर ढेर हो गए और साउथ अफ्रीका ने मैच 125 रन से जीतकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार (29 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड आमने-सामने थे। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज मारिजैन कप्प ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने करियर का सबसे यादगार दिन दर्ज किया।
मारिजैन कप्प इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (43 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। मारिजैन कप्प के नाम अब 44 विकेट हो गए हैं, जबकि झूलन 43 पर हैं। उनके बाद मेगन शट और लिन फुल्सटन 39-39 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें