ब्रेंडन टेलर एक साथ बना सकते हैं दो महारिकॉर्ड, ZIM vs SL टी20 सीरीज में धमाल मचाकर रच सकते हैं इतिहास


 Brendan Taylor Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच बुधवार, 03 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज (ZIM vs SL T20I Series) खेली जानी है जिसके सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलें जाएंगे। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान मेजबान टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) अपने बैट से धमाल मचाकर दो बड़े महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट में 2,371 रन, 207 वनडे में 6,704 रन, और 45 टी20 मैचों में 934 रन बनाए हैं।

यहां से अगर ब्रेंडन टेलर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान सिर्फ 20 रन भी बनाते हैं तो भी वो अपने इंटरनेशनल करियर में 10,029 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो ग्रांट फ्लावर को पछाड़ते हुए जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

एंडी फ्लावर - 276 मैचों में 11,580 रन

ग्रांट फ्लावर - 288 मैचों में 10,028 रन

ब्रेंडन टेलर - 287 मैचों में 10,009 रन

हैमिल्टन मसाकाद्जा - 313 मैचों में 9543 रन

सीन विलियम्स - 269 मैचों में 8854 रन

इतना ही नहीं, इसके अलावा ब्रेंडन टेलर इस टी20 सीरीज के दौरान अगर 66 रन जोड़ते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे करेंगे और ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के सिर्फ सातवें खिलाड़ी होंगे।

बता दें कि ब्रेंडन टेलर की चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई है, उन्होंने साल 2021 में जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी T20I मैच खेला था।ऐसे में उनके पास अपनी कमबैक टी20 सीरीज को खास बनाने का पूरा मौका होगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का पूरा स्क्वाड

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।

0/Post a Comment/Comments