Brendan Taylor Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच बुधवार, 03 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज (ZIM vs SL T20I Series) खेली जानी है जिसके सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलें जाएंगे। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान मेजबान टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) अपने बैट से धमाल मचाकर दो बड़े महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट में 2,371 रन, 207 वनडे में 6,704 रन, और 45 टी20 मैचों में 934 रन बनाए हैं।
यहां से अगर ब्रेंडन टेलर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान सिर्फ 20 रन भी बनाते हैं तो भी वो अपने इंटरनेशनल करियर में 10,029 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो ग्रांट फ्लावर को पछाड़ते हुए जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें