एडेन मार्कराम के उड़ गए होश, जेमी स्मिथ ने एक हाथ से पकड़ा ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO

 


Jamie Smith Catch: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs SA 1st ODI) हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था जहां मेजबान टीम के युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्कराम (Aiden Markram) का एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जेमी स्मिथ का ये कैच साउथ अफ्रीका की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर आदिल राशिद करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ड्राइव करते हुए गेंद को कवर की तरफ मारा।

इंग्लैंड के लिए इस पॉजिशन पर जेमी स्मिथ तैनात थे, जिन्होंने गेंद को अपनी तरफ तेजी से आता देख गज़ब की फुर्ती दिखाई औऱ दाएं तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को लपक लिया। जेमी का ये कैच इतना शानदार था कि इसे देखकर एडेन मार्कराम भी पूरी तरह हैरान रह गए और पूरी तरह दंग नज़र आए।

इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जेमी स्मिथ ने सिर्फ ये कमाल का कैच ही नहीं पकड़ा, बल्कि इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों पर 10 चौके ठोकते हुए 54 रनों की पारी भी खेली।

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो लीड्स के मैदान पर मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने केशव महाराज (4 विकेट), वियान मुल्डर (3 विकेट), लुंगी एनगिडी (1 विकेट), और नंद्रे बर्गर (1 विकेट) की कमाल की गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लैंड को 24.3 ओवर में 131 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने 55 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 86 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम ने महज़ 20.5 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।

0/Post a Comment/Comments