VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में निकली वैभव सूर्यवंशी की हेकड़ी, 14 साल का लड़का ऐसे हुआ क्लीन बोल्ड

 


भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच चल रही युवा वनडे सीरीज़ के तीसरे और अंतिम मुकाबले में 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप साबित हुए। ब्रिस्बेन के ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। कप्तान आयुष म्हात्रे केवल 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए और भारत ने सिर्फ़ 10 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया।

वैभव सूर्यवंशी, जो पिछले दो मैचों में शानदार फॉर्म में थे, इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने आक्रामक शुरुआत करते हुए 2 छक्कों की मदद से 20 गेंदों पर 16 रन बनाए, लेकिन सातवें ओवर में चार्ल्स लैचमंड की एक गुड-लेंथ गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे ऑफ और मिडिल स्टंप्स से जा टकराई। उनके आउट होते ही भारत का स्कोर 2 विकेट पर 36 रन हो गया।

हालांकि, इस मुकाबले में असफल रहने के बावजूद वैभव सूर्यवंशी ने पूरी सीरीज़ में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया। उन्होंने पहले दो वनडे मैचों में कुल 108 रन बनाए, जिसमें दूसरा मैच बेहद खास रहा। उस मुकाबले में वैभव ने केवल 68 गेंदों पर 70 रन ठोके, जिसमें 6 छक्के भी शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान उन्होंने युवा क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ़ 10 पारियों में 41 छक्के जड़कर उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 पारियों में 38 छक्के लगाए थे। दूसरे वनडे में विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 18.3 ओवर में 117 रन की साझेदारी की थी। इस पारी की बदौलत भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और मुकाबला जीतकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

हालांकि, तीसरे मैच में वैभव की पारी छोटी रही, लेकिन उन्होंने सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वैभव आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाने का काम करेंगे।

0/Post a Comment/Comments