40 साल नबी ने पहले बल्लेबाजी में 6 रन बनाए औऱ फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए चार ओवर मे 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने फखर जमान औऱ मोहम्मद हारिस को अपना शिकार बनाया।
नबी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे 100 विकेट पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट के इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 2000 या उससे ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। नबी के अब टी-20 इंटरनेशनल में 2246 रन और 101 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने यह कारनामा किया था, जिनके नाम 2551 रन और 149 विकेट दर्ज है।
अफगानिस्तान के लिए खास शतक
वह अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए हैं, उनसे पहले राशिद खान ने ही यह मुकाम हासिल किया था। राशिद अभी तक 167 विकेट हासिल कर चुके हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया। यह टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान 9 विकेट गवाकर 151 रन ही बना सकी।
एक टिप्पणी भेजें