South Africa Squad for ICC Women’s Cricket World Cup 2025: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (3 सितंबर) को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था। वान नीकेर्क को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आयोजित शिविर के लिए 20 सदस्यीय टीम में चुना गया था, लेकिन अंततः उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया।
टीम की कप्तानी लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। इसके अलावा क्लो टायरॉन, मारिज़ैन कैप, सुने लुस और अयाबोंगा खाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। सिनालो जाफ्ता और कराबो मेसो को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। कराबी का यह पहला वर्ल्ड कप है, इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं।
मियान स्मिट को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस युवा ऑलराउंडर को रिजर्व के तौर पर ही चुना गया था।

एक टिप्पणी भेजें