एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय फैंस को ज़्यादा क्रिकेट एक्शन नहीं देखने को मिला है। इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी भी आराम करने के साथ-साथ एशिया कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि इस दौरान वे भी ज़्यादा क्रिकेट नहीं देख रहे हैं। इसी ब्रेक का फायदा उठाते हुए गंभीर दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल देखने पहुंचे, जहां अचानक उन्हें विराट कोहली की याद आ गई।
Gautam Gambhir को आए विराट कोहली याद
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल देखने पहुंचे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान विराट कोहली को याद किया। रैपिड फायर राउंड में जब उनसे ‘देसी बॉय’ के लिए किसी खिलाड़ी का नाम चुनने को कहा गया तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बिना झिझक विराट कोहली का नाम लिया। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir picks
Virat Kohli - Desi boy
Shubman Gill - Most stylish
Funniest - Rishabh Pant pic.twitter.com/DUqb7nysgS
— Jeet (@JeetN25) September 2, 2025
दिल्ली प्रीमियर लीग पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान
Gautam Gambhir picks
Virat Kohli - Desi boy
Shubman Gill - Most stylish
Funniest - Rishabh Pant pic.twitter.com/DUqb7nysgS
गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से ज़्यादा क्रिकेट नहीं देख रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों के लिए इस तरह का प्लेटफ़ॉर्म अपने टैलेंट को दिखाने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से दिल्ली में क्रिकेट टैलेंट की कभी कमी नहीं होगी।
गंभीर ने अपने बयान में कहा, “डीपीएल खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है जहां वे अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। दिल्ली में टैलेंट की कभी कमी नहीं होगी क्योंकि यहां के बच्चे बड़ी संख्या में क्रिकेट खेलते हैं और यहां की लोकल प्रतियोगिताएं भी काफी कठिन होती हैं। मेरा मानना है कि दिल्ली क्रिकेट ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी बहुत कुछ दे सकती है।”
एक टिप्पणी भेजें