WATCH: ‘झूठ बोलूं तो गलत होगा…’ निजी विवाद पर बोले शमी, खुलकर बताई दिल की बात

 


भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े पुराने विवादों और आरोपों पर इस बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। शमी का कहना है कि अब इन सब बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता, हालांकि जब यह आरोप पहली बार लगे थे तो उन्हें गहरा धक्का लगा था।

टीम इंडिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े विवादों पर बड़ा बयान दिया है। शमी का कहना है कि उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोप अब उन्हें प्रभावित नहीं करते। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि जब ये मामले पहली बार सामने आए थे तो उन्हें गहरा आघात पहुंचा था।

दरअसल, शमी और हसीन जहां की शादी जुलाई 2014 में हुई थी। इसके बाद 2018 में घरेलू हिंसा और व्यभिचार जैसे गंभीर आरोप सामने आए थे। हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे, लेकिन इनमें से कोई भी साबित नहीं हुआ। हाल ही में, जुलाई 2025 में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को अपने परिवार को ₹4 लाख प्रतिमाह देने का आदेश दिया, जिसमें ₹1.5 लाख पत्नी को और ₹2.5 लाख बेटी को दिया जाना है।

न्यूज़24 से बातचीत में जब शमी से पूछा गया कि उन्हें किस आरोप ने सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई, तो उन्होंने जवाब दिया, “अब फर्क नहीं पड़ता। इंसान को चोट तो लगती है, झूठ बोलकर कह दूं कि फर्क नहीं पड़ता, तो गलत होगा। हर इंसान को फर्क पड़ता है। लेकिन जिस प्रोफेशन ने आपको नाम दिया है, उसी पर असर डालने लगे तो गड़बड़ हो जाएगी।”

फिलहाल, शमी का चयन एशिया कप 2025 (9 सितंबर से, यूएई) के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। हालांकि, इससे पहले वे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

शमी फिटनेस कारणों से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। अब उनकी अगली बड़ी चुनौती अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है। उससे पहले, वह दलीप ट्रॉफी (28 अगस्त से शुरू) में खेलते नजर आ सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments