Suryakumar Yadav Fitness Update: टी20 फॉर्मेट के धाकड़ बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार अपनी चोट से उबरने की दिशा में बड़ा कदम उठा लिया है। निचले पेट की सर्जरी के बाद पहली बार उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाज़ी की। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए उनकी फिटनेस पर सबकी नज़रें टिकी हैं, क्योंकि यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक अहम तैयारी साबित होगा।
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। निचले पेट की सर्जरी के बाद हफ़्तों की मेहनत, रिहैब और फिटनेस ट्रेनिंग के बाद सूर्या बैंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पहली बार नेट्स पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आए।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है और टीम के कप्तान की फिटनेस को लेकर पिछले कई हफ्तों से अटकलें लग रही थीं। लेकिन अब इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उनके नए वीडियो में साफ दिख रहा है कि सूर्या पूरे जोश के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वीडियो में वह नेट्स में बल्लेबाज़ी करते, शॉट्स लगाते और पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं।
ये वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले का ड्रेस रिहर्सल भी है। फिलहाल, सूर्या की मेडिकल क्लीयरेंस बाकी है और उसी के बाद उनके खेलने पर अंतिम फैसला होगा।
जानकारी के मुताबिक, सूर्या ने दिलीप ट्रॉफी 2025 से नाम वापस ले लिया था ताकि पूरी तरह से रिकवरी पर फोकस कर सकें। इस दौरान उन्होंने स्ट्रेंथ बिल्डिंग, मोबिलिटी ट्रेनिंग और मैच फिटनेस पर खास ध्यान दिया। अगर वह समय पर फिट हो जाते हैं, तो टीम इंडिया को न सिर्फ उनका तजुर्बा मिलेगा, बल्कि एक मजबूत लीडर भी मैदान पर लौटेगा।
एक टिप्पणी भेजें