Sanju Samson Statement On Rajasthan Royals: इन दिनों संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर चर्चा तेज है कि IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का साथ छोड़ना चाहते हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि संजू ने फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने की भी बात कह दी है। इसी बीच फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पर कप्तान संजू का ऐसा बयान शेयर किया, जिसे जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
संजू ने राजस्थान रॉयल्स को अपनी दुनिया बताया। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने संजू का बयान लिखा।
राजस्थान की पोस्ट वायरल, अफवाहों पर लगी रोक!
संजू ने KUTTI STORIES से बात करते हुए कहा, "RR मेरे लिए दुनिया है।" पोस्ट में राजस्थान ने संजू की एक तस्वीर शेयर की। पोस्ट के कैप्शन में रेड हार्ट वाला इमोजी लगाया गया। इस पोस्ट से कहीं ना कहीं साफ हो गया कि संजू अपनी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ेंगे।
फैंस ने दिए दिलचस्प रिएक्शन (Sanju Samson)
इस पोस्ट पर फैंस ने बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए। कुछ यूजर ने कहा कि अब संजू राजस्थान का साथ नहीं छोड़ेंगे। वहीं कुछ यूजर ने कहा कि संजू की यह दुनिया जल्द ही फीकी पड़ जाएगी। यहां देखें रिएक्शन...
So that's mean all news are fake and rumours
Sanju is not going anywhere ❤️❤️❤️
Thanks for clearing this
— Khan (@Khanmohammed12) August 10, 2025
संजू का आईपीएल करियर
So that's mean all news are fake and rumours
Sanju is not going anywhere ❤️❤️❤️
Thanks for clearing this
गौरतलब है कि संजू ने अब तक अपने करियर में 177 आईपीएल मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 172 पारियों में बैटिंग करते हुए संजू ने 30.94 की औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 119 रनों का रहा है। बताते चलें कि संजू ने 2013 में राजस्थान के लिए खेलते हुए ही आईपीएल डेब्यू किया था।
एक टिप्पणी भेजें