Mitchell Marsh Record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs SA T20 Series) का पहला मुकाबला (AUS vs SA 1st T20) रविवार, 10 अगस्त को TIO स्टेडियम, डॉर्विन में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अपने बैट से धमाल मचाकर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मिचेल मार्श के पास क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और शेन वॉटसन (Shane Watson) के बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 30.55 की औसत और 135.07 की स्ट्राइक रेट से 1710 रन बनाए।
यहां से मिचेल मार्श अगर डॉर्विन के मैदान पर 41 रनों की पारी खेलते हैं तो वो ऐसा करते हुए टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के सामने अपने 359 रन पूरे कर लेंगे और क्विंटन डी कॉक वो पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि क्विंटन डी कॉक फिलहाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 13 टी20 मैचों में 358 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर - 15 मैचों की 15 इनिंग में 471 रन
जेपी ड्यूमिनी - 15 मैचों की 14 इनिंग में 378 रन
क्विंटन डी कॉक - 13 मैचों की 13 इनिंग में 358 रन
मिचेल मार्श - 11 मैचों की 11 इनिंग में 318 रन
इसके अलावा अगर मिचेल मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में 3 छक्के जड़ने का कारनामा करते हैं तो वो शेन वॉटसन को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। फिलहाल मार्श के नाम टी20 इंटरनेशनल में 81 छक्के दर्ज हैं।
टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के
ग्लेन मैक्सवेल - 145
एरॉन फिंच - 125
डेविड वॉर्नर - 122
शेन वॉटसन - 83
मिचेल मार्श - 81
ऑस्ट्रेलिया की टी20 स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
एक टिप्पणी भेजें