Lockie Ferguson Picks All-Time Top 5 Test Bowlers: न्यूज़ीलैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने ऑल टाइम टॉप 5 टेस्ट बॉलर्स चुने हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज का नाम नहीं लिया और कई दिग्गजों को भी लिस्ट में शामिल ही नहीं किया। बुमराह, स्टार्क, एंडरसन और मुरलीधरन जैसे नामों की गैरमौजूदगी फैंस को हैरान कर सकती है। वहीं, फर्ग्यूसन ने अपनी पसंद से कुछ ऐसे गेंदबाज़ों को जगह दी है जिनकी गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक पेसर्स में होती है।
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने हाल ही में क्रिकट्रैकर से बातचीत के दैरान अपने ऑल टाइम टॉप 5 टेस्ट बॉलर्स का चुनाव किया। इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को लिस्ट से बाहर रखकर और किसी भी भारतीय गेंदबाज का नाम इसमें शामिल नहीं करके सभी को चौंका दिया। उनकी लिस्ट में न तो भारत के जसप्रीत बुमराह और न ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क जैसे मॉडर्न-डे स्टार्स शामिल हैं। इतना ही नहीं, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और यहां तक कि मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे स्पिन दिग्गजों को भी जगह नहीं मिली।
फर्ग्यूसन ने अपने टॉप 5 में केवल तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया। उन्होंने सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड को चुना, जिनका करियर चोटों से प्रभावित रहा लेकिन महज़ 18 टेस्ट में 87 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने मिचेल जॉनसन का नाम लिया, जो अपने दौर के सबसे घातक लेफ्ट-आर्म पेसरों में गिने जाते हैं और 313 टेस्ट विकेट उनके नाम हैं।
पाकिस्तान से फर्ग्यूसन ने शोएब अख्तर और वसीम अकरम को अपनी लिस्ट में जगह दी। अख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए जबकि अकरम 414 टेस्ट विकेट के साथ क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़ों में शामिल हैं। आखिरी नाम वेस्टइंडीज़ के सर कर्टली एम्ब्रोज़ का रहा, जिन्होंने 405 विकेट अपने नाम किए और टेस्ट इतिहास में बल्लेबाज़ों के लिए खौफ बने रहे।
एक टिप्पणी भेजें