करुण नायर ने 3149 दिन बाद अर्धशतक जड़कर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ना चाहेगा

 


India vs England 5th Test: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair 3149) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में अपना पहला अर्धशतक लगाया। पहले दिन के अंत पर 98 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि उन्होंने इस अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। 

करुण नायर ने 3149 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। यह भारत के लिए किसी बल्लेबाज़ द्वारा दो 50+ स्कोर के बीच का दूसरा सबसे लंबा अंतर है (दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ी बाधाओं को छोड़कर)। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो पचास प्लस स्कोर के बीच सबसे ज्यादा दिन के अंतर के मामले में पार्थिव पटेल पहले नंबर पर हैं। पार्थिव ने अक्टूबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट में अगला पचास प्लस स्कोर 4426 दिन बाद जड़ा था, जब उन्होंने  नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। 

बता दें कि मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में नायर ने 131 रन बनाए थे। उन्होंने मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहले दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। नायर के अलावा वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इंग्लैंड के लिए अभी तक गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट, वहीं क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया है।

0/Post a Comment/Comments