एशिया कप 2025 से पहले बाबर आजम का डब्बा गुल, जीरो पर हुए आउट; 63 पारियों से नहीं लगा शतक

 


Babar Azam Flop Before Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। त्रिनिदाद में हो रहे मुकाबले में बाबर (00) तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। एशिया कप से पहले बाबर का इस तरह से बोल्ड होने पाकिस्तान के लिए काफी चिंता की बात है।

बता दें कि मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने दूसरा विकेट बाबर आजम के रूप में खोया, जिन्हें तेज गेंदबाज जायडन सील्स ने अपना शिकार बनाया। इसी के साथ यह बाबर की बगैर शतक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 63वीं पारी रही।

पहले मुकाबले में भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे बाबर

तरौबा में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में बाबर ने 64 गेंदों का सहारा लेते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली थी। वह अर्धशतक पूरा करने से थोड़ा ही पहले पवेलियन लौट गए थे।

63 पारियों से Babar Azam ने नहीं लगाया कोई शतक

गौरतलब है कि यह बाबर आजम की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 63वीं ऐसी पारी रहीं, जिसमें वह शतक नहीं लगा सके। बाबर ने पिछली बार ट्रिपल डिजिट का आंकड़ा 2023 के एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाकर छुआ था। इस आंकड़े को देख यह साफ हो जाता है कि बाबर इन दिनों कितने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

बाबर ने 2024 में खेला था आखिरी T20I

इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प हो जाता है कि बाबर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कब खेला था? बाबर ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर, 2024 में खेला था। बाबर टी20 टीम के प्रमुख सदस्यों की सूची में शामिल नहीं है। ऐसे में देखना यह भी दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना जाता है या नहीं।

0/Post a Comment/Comments