WI vs AUS 2nd T20I: किंग्सटन में चमके जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा

 


WI vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd T20I) बुधवार, 23 जुलाई को किंग्सटन के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े हीरो जोश इंगलिस (Josh Inglis) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) रहे जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद कैरेबियाई टीम ने ब्रैंडन किंग की 36 बॉल पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और आंद्रे रसेल की 15 बॉल पर 36 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए और बेन ड्वारशुइस ने भी एक विकेट चटकाया।

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे टी20 मैच को जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस ने नंबर तीन पर खेलते हुए 33 बॉल पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन ठोके। वहीं कैमरून ग्रीन ने नंबर-4 पर आकर महज़ 32 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बना डाले। इन दो तूफानी पारियों के दम पर मेहमान टीम ने कमाल कर दिया और महज़ 15.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की।

बता दें कि जोश इंगलिस की विस्फोटक इनिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटन में दूसरी जीत हासिल करके पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज पर 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।

0/Post a Comment/Comments