'ये परफेक्ट टाइम है...' सूर्यकुमार यादव बनने वाले हैं पापा? जानें क्या रहा वाइफ देविशा का रिएक्शन, VIDEO

 


Suryakumar Yadav hints on Baby: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है! यह खबर उनके एक हालिया इंटरव्यू में मिले संकेतों से सामने आई है। सूर्यकुमार अपनी वाइफ देविशा के साथ हाल ही में हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के टॉक शो 'हूज द बॉस' में नजर आए, जहां दोनों ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में कुछ दिलचस्प संकेत दिए।

सूर्यकुमार यादव बनने वाले हैं पापा?

टॉक शो 'हूज द बॉस' में हुई, जहां गीता बसरा ने जब सूर्यकुमार यादव और देविशा से उनके भविष्य की योजनाओं और परिवार के दबाव को लेकर सवाल किया, तो जवाब ने सभी का ध्यान खींच लिया। जवाब देते हुए सूर्यकुमार ने मुस्कराते हुए कहा कि उन पर कोई फैमिली प्रेशर नहीं है, बल्कि वे दोनों एक-दूसरे पर ही हल्का-फुल्का प्रेशर डालते रहते हैं। इस बात पर देविशा पहले तो हंसीं और फिर कहा, "नहीं, यही सही समय है।"

इस जवाब को सुनकर फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या सूर्यकुमार यादव और देविशा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं? हालांकि दोनों ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके जवाबों ने उम्मीदें जरूर जगा दी हैं।

चोट से उबर रहे हैं सूर्यकुमार यादव

इस बीच, सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर भी अच्छी खबर है। वह जर्मनी में सर्जरी करवाकर वापस आ गए हैं और अब रिकवरी मोड में हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत की अगली व्हाइट बॉल सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे। फिलहाल, टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट में व्यस्त है, जिससे सूर्यकुमार को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है।

0/Post a Comment/Comments