Siraj Slammed His Bat After Getting Out At Lord’s: लॉर्ड्स टेस्ट में हार का झटका सिराज को कुछ ज़्यादा ही गहरा लगा था। आखिरी विकेट के रूप में आउट होने के बाद उन्होंने गुस्से में बल्ले पर मुक्का जड़ दिया था। ये भावुक पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोमवार, 14 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारत जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आखिरी वक्त में पासा पलट गया। 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जब भारत का आखिरी विकेट गिरा, तो मैदान पर एक इमोशनल सीन देखने को मिला। मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 29 गेंदों तक डटकर बल्लेबाज़ी की, 30वीं गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया।
सिराज ने शोएब बशीर की गेंद को ब्लॉक किया, लेकिन गेंद ज़मीन पर दो-तीन बार उछलती हुई स्टंप्स से जा टकराई। सिराज बस गेंद को जाते हुए देखते रह गए, और जब गिल्लियां गिर गईं तो वह मायूस होकर घुटनों पर बैठ गए। आउट होने के बाद उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला ज़ोर से मुक्के से मार दिया था। ये पल कैमरे में कैद हुआ और अब वायरल हो गया है।
VIDEO
आपको बता दें मैच के बाद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था, "उसने न तो घबराहट दिखाई, न ही गिरा… जब तक किस्मत ने साथ नहीं छोड़ा।" साथ ही उन्होंने टेस्ट के कुछ खास लम्हों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं थी, जिनमें आखिरी फोटो में वह पिच पर बैठे दिख रहे हैं और हार और निराशा से भरे हुए।pic.twitter.com/Bm2Hp9Cm8K https://t.co/f4wTxyJSyg
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) July 15, 2025
गौरतलब है कि सिराज ने बतौर नंबर 11 बल्लेबाज़ उम्मीद से बढ़कर शानदार डिफेंस किया और रवींद्र जडेजा के साथ 23 रन की साझेदारी की। लेकिन आखिरकार भारत 22 रन से मैच हार गया, और जडेजा 61 रन पर नाबाद रह गए। अब इस रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज़ में 1-2 से पीछे है।
एक टिप्पणी भेजें