'मैं ढंग से बात नहीं...', लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर का फिर छलका दर्द, VIDEO शेयर कर कही दिल की बात

 


Anaya Bangar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने कुछ समय पहले अपना जेंडर ट्रॉन्सफॉर्मेशन करवाया। हाल ही में उन्होंने वोकल और चेस्ट सर्जरी भी करवाई। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया।

इस दौरान अनाया बांगर (Anaya Bangar) को सर्जरी के बाद शुरूआती समय में जो दिक्कतें उठानी पड़ी। उसका भी उन्होंने इस वीडियो में खुलासा किया है। आपको बता दें कि अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि पहले उन्हें अपने जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

क्या बोली अनाया बांगर(Anaya Bangar) ?

वीडियो में अनाया बांगर ने बताया कि, "मेरी सर्जरी को 10 दिन हो गए हैं और अब काफी कुछ बदल चुका है। जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दूं कि मेरी वोकल और ब्रेस्ट सर्जरी हुई थी। ये मेरे ट्रॉन्सफॉर्मेशन के लिए बहुत बड़ा स्टेप था ताकि मैं और कॉन्फिडेंट और हैप्पी फील कर सकूं।"

सर्जरी के बाद अनाया को उठानी पड़ी दिक्कतें

अनाया ने आगे बताया कि, "सर्जरी के बाद पहले 2-3 दिन मैं ढंग से बात नहीं कर पाती थी और न ही उठ और चल पा रही थी। ये सारे प्रोसेस को रिकवर होने में 3-6 महीने लगते हैं। पर सर्जरी के एक महीने बाद आप जिम या नॉर्मल एक्टिविटी स्टार्ट कर सकते हैं।" इसी के साथ उन्होंने अपने उन डॉक्टर्स और उनके स्टाफ का शुक्रिया भी अदा किया जिन्होंने इस सर्जरी में उनकी मदद की।

अनाया बांगर (Anaya Bangar) का कठिन सफर

आपको बता दें कि अनाया बांगर ने हाल ही में 2 जुलाई को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी करवाई थी। जो एक सफल ऑपरेशन रहा। इस सर्जरी से उनके शारीरिक बदलाव की प्रक्रिया तेज होगी। अनाया बांगर ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर ऑपरेशन से पहले एक वीडियो शेयर किया था। 7 मिनट के इस वीडियो में अनाया ने बताया था कि उनके किन-किन अंगों का ऑपरेशन होना है। साथ ही वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन के अब तक के सफर को याद कर इमोशनल भी हो जाती है।

0/Post a Comment/Comments