Shubman Gill Press Conference 5 Big Things: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill ) ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई बातें की और खिलाड़ियों के लेकर तमाम अपडेट दिए। भारतीय कप्तान ने यह साफ कर दिया कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे और साथ ही विकेटकीपिंग भी करेंगे।
इसके अलावा गिल ने अंशुल कंबोज के डेब्यू को लेकर भी बात की, जिन्हें नितीश रेड्डी की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कि गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की पांच बड़ी बातें कौन-कौन सी हैं।
1- ऋषभ पंत खेलेंगे चौथा टेस्ट
गिल ने साफ कर दिया कि लॉर्ड्स टेस्ट में कीपिंग के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। मैनचेस्टर में पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालेंगे।
2- अंशुल कंबोज
पेस बॉलिंग ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को लेकर बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि वह अपने डेब्यू के काफी करीब हैं। हालांकि गिल ने यह भी साफ कर दिया कि प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज के बीच अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।
3- करुण नायर
करुण अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा चुके तीनों ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नजर आए हैं। हालांकि तीनों टेस्ट की 6 पारियों में करुण एक बार भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। ऐसे में उन्हें चौथे टेस्ट ड्रॉप करने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन गिल की बातों से कहीं ना कहीं ये साफ हो गया है कि नायर मैनचेस्टर में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
करुण नायर पर बात करते हुए गिल ने कहा, "हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच में वह अपने नंबर पर नहीं खेले थे। उनकी बैटिंग से कोई दिक्कत नहीं है। एक बार अर्धशतक हुआ और फिर आप जोन में हैं। हमें उम्मीद है कि वह बदलाव करेंगे।"
4- आकाशदीप और अर्शदीप उपलब्ध नहीं
शुभमन गिल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया कि चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज आकाशदीप और अर्शदीप सिंह उपलब्ध नहीं रहेंगे। दोनों ही गेंदबाज इंजरी से जूझ रहे हैं।
5- जैक क्रॉली के साथ विवाद पर बोले गिल
भारतीय कप्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन जैक क्रॉली के साथ हुए विवाद को लेकर बात करते हुए कहा कि उस दिन 7 मिनट बाकी थे और इंग्लिश बल्लेबाज 90 सेकंड देरी से क्रीज पर आए थे। मुझे लगता है कि जो हुआ वो खेल भावना नहीं थी।
एक टिप्पणी भेजें