RCB स्टार खिलाड़ी ने कर डाला बड़ा फैसला, छोड़ा टीम का साथ; सीजन शुरू होने से पहले किया ऐलान

 


RCB Player Team Change: आईपीएल 2025 में धमाल मचाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अगले सीजन से पहले टीम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खियों में आए इस खिलाड़ी ने अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए एक नई शुरुआत की है।

घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से पहले जितेश ने विदर्भ की टीम को छोड़ दिया है और अब वो एक नई रणजी टीम के साथ नजर आएंगे। इस फैसले ने घरेलू क्रिकेट सर्किट में हलचल मचा दी है।

जितेश शर्मा ने बदली टीम

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जितेश शर्मा अब घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम की ओर से खेलते दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह फैसला उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद लिया है। बड़ौदा के मौजूदा कप्तान क्रुणाल पांड्या हैं, जो आईपीएल में भी आरसीबी का हिस्सा हैं और जितेश के करीबी दोस्त माने जाते हैं। ऐसे में इस ट्रांसफर में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।

विदर्भ में नहीं मिला भरपूर मौका, इसलिए छोड़ी टीम

31 वर्षीय जितेश शर्मा को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। वह कप्तान अक्षय वाडकर के बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में थे, लेकिन नियमित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए।

हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें करुण नायर की कप्तानी में कुछ मौके जरूर मिले, लेकिन वे वहां भी खुद को स्थायी रूप से साबित नहीं कर सके। इसी के चलते उन्होंने अब बड़ौदा में नई शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

फर्स्ट क्लास में जगह पक्की करने की कोशिश में जुटे हैं जितेश

जितेश शर्मा 2015 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन पिछले 10 सीजन में वह केवल 18 मुकाबले ही खेल सके हैं। इससे साफ है कि इतने वर्षों में उन्हें लंबे मौके नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला साल 2024 में खेला था और अब वह बड़ौदा की टीम में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।

0/Post a Comment/Comments