Lungi Ngidi Record: दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एन्गिडी ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड उनके नाम हुआ।
लुंगी एन्गिडी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ट्राई-सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की। तीसरे ओवर में टिम सेफर्ट को आउट कर एन्गिडी ने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। सेफर्ट उस वक्त अच्छी लय में थे, लेकिन एन्गिडी की स्लोअर कटर पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सेनुरन मुथुसामी को कैच थमा बैठे।
एन्गिडी के अब टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट हो गए हैं, जो उन्होंने महज़ 45 मैचों में लिए हैं। डेल स्टेन ने अपने करियर में 47 मैचों में 64 विकेट लिए थे। इस तरह एन्गिडी ने स्टेन को मैचों की गिनती में भी पछाड़ दिया है।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टी20 विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं तबरेज़ शम्सी, जिनके नाम 70 मैचों में 89 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद हैं कगिसो रबाडा, जिनके नाम 65 मैचों में 71 विकेट हैं।
इस मुकाबले में कगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी में एन्गिडी ने पेस अटैक की कमान संभाली और शुरुआती ब्रेकथ्रू दिलाकर टीम को मजबूती दी। आरसीबी के इस तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह प्रदर्शन आईपीएल फैंस के लिए भी एक अच्छी खबर है।
मैच की बात करें तो ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन टिम रॉबिन्सन (75*) और बेवन जैकब्स (44) की शानदार साझेदारी ने टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ी।
इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ की अंक तालिका में अहम 2 अंक हासिल किए और फाइनल की रेस में मज़बूती से कदम बढ़ा दिया। वहीं साउथ अफ्रीका को अब अगली रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। अब अगला मुकाबला 18 जुलाई को न्यूज़ीलैंड और मेज़बान ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें