अर्शदीप सिंह ने Old Trafford की सीढ़ियों पर किया भांगड़ा, क्या आपने देखा मैनचेस्टर टेस्ट का ये मज़ेदार VIDEO?


जी हां, ऐसा ही हुआ। अर्शदीप सिंह की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ का एक मज़ेदार वीडियो साझा किया है जिसमें वो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम की सीढ़ियों पर चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में ये 26 वर्षीय युवा गेंदबाज़ काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहा है।

Arshdeep Singh Dance Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे बीते रविवार, 27 जुलाई को मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) की शानदार शतकीय पारी के दम पर ड्रॉ पर खत्म किया। मैनचेस्टर टेस्ट का ये नतीजा भारतीय टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं था, यही वजह है भारत के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खुशी से झूम उठे और मैनचेस्टर के ग्राउंड पर भांगड़ा करते कैमरे में कैद हुए।

ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन ऐसा होता इससे पहले ही वो नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ा। हालांकि अब वो काफी फिट दिख रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपना डेब्यू करने का मौका मिला।

बता दें कि 26 वर्षीय अर्शदीप देश के लिए 9 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 14 ODI विकेट और 99 टी20 विकेट चटकाए। इसके अलावा उनके पास 21 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव है जिसमें उनके नाम 66 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें लंदन के द ओवल ग्राउंड पर पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

बात करें अगर मैनचेस्टर टेस्ट की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 358 रन जड़े। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए और टीम इंडिया पर 311 रनों की बड़ी लीड हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में दमदार वापसी की और 143 ओवर खेलकर सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाकर ये मैच बचाया। इस तरह मैनचेस्टर की सपाट पिच पर ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

0/Post a Comment/Comments