Jofra Archer Catch Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार, 14 जुलाई को इंग्लिश तेज गेदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने लॉर्ड्स टेस्ट का बेस्ट कैच पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आर्चर का ये कैच टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 25वें ओवर में देखने को मिला। यहां जोफ्रा आर्चर खुद गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को फंसाया।
यहां आर्चर ने राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप की लाइन पर बॉल डिलीवर करके सुंदर को दंग कर दिया था जो कि पिच से टकराने के बाद एंगल के साथ बैटर की तरफ अंदर की और गई। गौरतलब है कि इसके जवाब में सुंदर कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने गेंद को सीधा गेंदबाज़ की तरफ ही मार दिया। यहां पर ही जोफ्रा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपनी दाईं और ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से बेहद ही गज़ब का कैच पकड़ा।
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर भारतीय ऑलराउंडर का कैच पकड़ने के लिए अपने फॉलो थ्रू में ही गेंद की तरफ डाइव लगा देते हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। कुल मिलाकर ये जान लीजिए कि टीम इंडिया को यहां से ये मैच जीतने के लिए 81 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम करने के लिए 3 विकेट चटकाने हैं।You cannot do that Jofra Archer!
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
Out of this world 😱 pic.twitter.com/mGNpgKPphl
एक टिप्पणी भेजें