Bumrah Equals Shastri Record: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जब टीम इंडिया संकट में थी, तब जसप्रीत बुमराह ने बल्ला उठाया और सिर्फ संघर्ष ही नहीं किया, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी छू लिया जो 44 साल से किसी भारतीय नंबर 10 बल्लेबाज़ ने नहीं छुआ था। बुमराह ने रवि शास्त्री के पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत को हार से बचाने की उम्मीद भी दी।
लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का जलवा सिर्फ गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से भी दिखा। सोमवार, 14 जुलाई मैच के पांचवें दिन जब भारतीय टीम इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी, तब बुमराह ने क्रीज पर टिककर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो पिछले 44 साल से कोई भारतीय नहीं कर पाया था।
भारत की पारी उस वक्त 112/8 थी जब नितीश रेड्डी के आउट होने के बाद बुमराह बल्लेबाजी के लिए आए। इंग्लैंड के पेसर्स आक्रामक मोड में थे, लेकिन बुमराह ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर लंच के बाद के सेशन में टीम को संभालने की कोशिश की।
बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया और केवल 5 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर दी। वो रवि शास्त्री के बाद भारत के ऐसे दूसरे नंबर 10 बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में 50 या उससे ज्यादा गेंदें खेलीं। शास्त्री ने यह कारनामा 1981 में वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने 54 गेंदों पर 19 रन बनाए थे।
हालांकि बुमराह ज्यादा देर संयम नहीं रख सके और दूसरे सेशन के आखिर में एक ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में सब्स्टिट्यूट फील्डर जेम्स कुक को कैच थमा बैठे।
गौरतलब है इससे पहले मैच में बुमराह ने गेंदबाजी में भी रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया। 5/74 के आंकड़े के साथ उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। बुमराह अब विदेश में सबसे ज्यादा (13) बार टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जबकि कपिल के नाम 12 बार यह कारनामा था। अब तक बुमराह ने 47 टेस्ट में 217 विकेट ले लिए हैं और उनका औसत सिर्फ 19.49 है।
मैच की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा आखिरी दिन निकला, जहां इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत को 193 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 170 रन पर सिमट गई। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और आर्चर ने 3-3 विकेट लिए। चौथा टेस्ट अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें