भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ही बिजी रह गए आप, उधर सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2026 जीतने की कर ली प्लानिंग

 


Sunrisers Hyderabad Bowling Coach For IPL 2025: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की चर्चा जोरों पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नाटमेंट का अगला सीजन (IPL 2026) जीतने की प्लानिंग बना ली है।

दरअसल, फ्रेंचाइजी ने अपना बॉलिंग कोच बदल लिया है। हैदराबाद ने भारतीय के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को बॉलिंग कोच बना दिया है। आरोन ने जेम्स फ्रैंकलिन को रिप्लेस किया है, जो पिछले सीजन यानी 2025 में टीम के बॉलिंग कोच थे। हैदराबाद ने आधिकारिक पर वरुण के बॉलिंग कोच बनने का एलान किया है।

वरुण आरोन ने 2022 में खेला था आखिरी सीजन

बता दें कि वरुण आरोन ने 2022 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस के साथ खेला था। वरुण ने अपने करियर में कुल 52 आईपीएल मैच खेले। इस दौरान वह 5 टीमों का हिस्सा रहे, जिसमें- गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स शामिल है। वरुण ने 2011 में पहला आईपीएल सीजन खेला था।

आईपीएल करियर में वरुण ने कुल 44 विकेट चकाए। वहीं उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 95 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 93 विकेट चटकाए हैं।

भारत के लिए खेले वनडे और टेस्ट

झारखंड से आने वाले आने वाले वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 11 विकेट और टेस्ट में 18 विकेट चटकाए।

इसी साल जनवरी में खेला था घरेलू क्रिकेट

गौरतलब है कि वरुण 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने आखिरी मुकाबला इसी साल यानी 2025 के जनवरी में खेला था। वहीं आईपीएल 2025 के वरुण कॉमेंट्री पैनल में नजर आए थे। अब देखना दिलचस्प होगा वरुण को कोच बनना हैदराबाद के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।

0/Post a Comment/Comments