IND vs ENG 4th Test: जसप्रीत बुमराह की होगी छुट्टी? चौथे टेस्ट में पूरी तरह बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

 


IND vs ENG 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के ऊपर दबाव आ चुका है।

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में होने के बावजूद 22 रन से हार गया, जिसके बाद टीम की रणनीति और चयन को लेकर आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। अब भारत अगले टेस्ट से पहले बड़े बदलाव कर सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की छुट्टी भी शामिल हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है छुट्टी

टीम मैनेजमेंट अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने काफी ओवर फेंके और लंबे समय बाद वापसी के बावजूद 2 टेस्ट खेल चुके हैं। ऐसे में उनके स्थान पर किसी और गेंदबाज़ को मौका देने की संभावना है।

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

बुमराह को आराम देने की स्थिति में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज़ की पहले मैच से ही मांग उठ रही थी। उनकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण में विविधता आ सकती है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है।

बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव संभव

तीसरे नंबर पर अब तक साई सुदर्शन और करुण नायर को आजमाया गया है, लेकिन दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में चौथे टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले अभिमन्यु इस स्थान के लिए मज़बूत दावेदार हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह

0/Post a Comment/Comments