अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार, 16 जुलाई को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने धीमी ओवर रेट गति से गेंदबाज़ी की जिसकी वज़ह से टीम की 10 प्रतिशत मैच फीस और उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो पॉइंट्स काट लिए गए हैं। जैसे ही ये खबर सार्वजनिक हुई, वैसे ही माइकल वॉन की नाराजगी भी देखने को मिली।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी की खुलकर आलोचना की है। वॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए इस फैसले को "मेरी समझ से परे" बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों टीमें खराब ओवर गति के लिए समान रूप से दोषी हैं लेकिन सिर्फ इंग्लैंड के पॉइंट्स ही क्यों काटे गए।
वॉन ने एक्स पर लिखा, "सच कहूं तो, लॉर्ड्स में दोनों टीमों की ओवर गति बहुत ही खराब थी। केवल एक टीम को फटकार क्यों लगाई गई, ये मेरी समझ से परे है।"
गौरतलब है कि आईसीसी की इस सजा के कारण इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर अब 22 अंकों के साथ दूसरे पायदान से लुढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है और उनका पीसीटी (Point Percentage) भी 66.67 प्रतिशत से गिरकर 61.11 प्रतिशत हो गया है। ये भी जान लीजिए कि जहां इंग्लैंड टीम को यहां नुकसान हुआ है वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकन टीम को बिना कुछ किए WTC की पॉइंट्स टेबल पर फायदा मिला और वो इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। बात करें अगर पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया की पॉजिशन की तो वो 33.33 PCT के साथ चौथे पायदान पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 100 PCT के साथ नंबर-1 की पॉजिशन पर बनी हुई है।
इस सब के इतर बात करें अगर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तो यहां मेजबानों ने टीम इंडिया पर लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब टीम इंडिया को वापसी करने के लिए 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के चौथे मुकाबले में किसी भी तरह जीत हासिल करनी होगी। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच जो कि केनिंगटन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से खेला जाना है, वो सीरीज का निर्णायक मैच होगा।
एक टिप्पणी भेजें