इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी एक घंटे में काफी ड्रामा देखने को मिला। आखिरकार ये मैच ड्रॉ रहा लेकिन उससे पहले जो देखने को मिला उसने हर किसी को भरपूर एंटरटेन किया। मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि शायद स्टोक्स ने ड्रॉ होने के बाद रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ हाथ नहीं मिलाया।
आइए आपको इस वीडियो का सच बताते हैं। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान ने पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हाथ मिलाकर ड्रॉ स्वीकार करने का मौका दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और अपने-अपने शतक पूरे करने के बाद ही मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। हालांकि, एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स को सुंदर और जडेजा से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
इस घटना का वीडियो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है, "जो कोई भी ये सुझाव दे रहा है कि बेन स्टोक्स ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाया।"
इससे पहले रविवार को, दोनों टीमों के बीच मैच के बाद हाथ मिलाने की परंपरा का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में, बेन स्टोक्स जडेजा और सुंदर को अनदेखा करते हुए बिना किसी आभार के उनके पास से निकल गए। हाथ मिलाने से इनकार ने अटकलों और बहस को हवा दे दी है, कुछ लोग इसे भारत द्वारा पहले ड्रॉ के प्रस्ताव को अस्वीकार करने की प्रतिक्रिया मान रहे हैं।For anyone suggesting Ben Stokes didn’t shake hands with Ravindra Jadeja and Washington Sundar… 🤫#ENGvIND pic.twitter.com/2ZSnnPV0f8
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 27, 2025
वहीं, अगर इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो फिलहाल चार मैचों के बाद स्कोरलाइन 2-1 है और अब आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि अगर भारत वो टेस्ट नहीं जीता तो वो सीरीज 2-1 या 3-1 से हार जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें