सोशल मीडिया पर मचा बवाल, क्या जितेश शर्मा को रोका गया था लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्टेडियम में घुसने से? DK ने बताया पूरा मामला

 


Jitesh Sharma Stopped From Entering Lord’s: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक हल्का-फुल्का लेकिन वायरल किस्सा चर्चा में आ गया, जब जितेश शर्मा को स्टेडियम में घुसने से रोकने की अफवाहें उड़ने लगीं। वीडियो में उन्हें गार्ड से बात करते देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। हालांकि, दिनेश कार्तिक ने अब खुद सामने आकर पूरा मामला साफ कर दिया है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और RCB के लिए IPL 2025 के हीरो रहे जितेश शर्मा लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक दिलचस्प वजह से चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जितेश एक गार्ड से बात करते दिखे। वीडियो देखकर ऐसा लगा कि उन्हें मैदान के अंदर घुसने से रोका गया।

वीडियो में देखा गया कि जितेश ने खुद को इंडियन क्रिकेटर बताया, लेकिन सामने मौजूद सिक्योरिटी गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक को फोन किया, जो अंदर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मिडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए, “इतना बड़ा क्रिकेटर और पहचान नहीं पाई सिक्योरिटी।”

हालांकि अब दिनेश कार्तिक ने एक्स (Twitter) पर इस मामले पर सफाई देते हुए सारी अफवाहों को खत्म कर दिया है। कार्तिक ने लिखा, “सोशल मीडिया पर कई बार गलतफहमियां फैल जाती हैं। मैंने खुद जितेश को कमेंट्री बॉक्स में बुलाया था। मैं नीचे आकर उसे लेने गया और फिर हम साथ गए। ये जगह मीडिया सेंटर के नीचे थी, ग्राउंड का एंट्री गेट नहीं।”

यानि कि जितेश शर्मा को किसी ने रोका नहीं था, बस वो मीडिया सेंटर के नीचे वाले हिस्से में इंतज़ार कर रहे थे, जहां किसी को भी बिना अनुमति सीधे एंट्री नहीं दी जाती। दिनेश कार्तिक ने उन्हें लिया और फिर दोनों को साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया।

गौरतलब है कि जितेश शर्मा ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करके RCB को पहली बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने जनवरी 2024 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था और अब IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद कमबैक की उम्मीद कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments