Diogo Jota Car Accident: एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग और फुटबॉलर ने गंवा दी जान, ऐसे ही बाल-बाल बचे थे ऋषभ पंत

 


Diogo Jota Car Accident As Rishabh Pant: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार एक्सीडेंट में जान चली गई। उत्तरी स्पेन में रोनाल्डो की टीम के लिए खेलने वाले डिओगो की कार में आग लगी, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बारे में जानने के बाद आपके मन में भी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ख्याल जरूर आया होगा, जिनकी ऐसे ही हादसे में बाल-बाल जान बची थी।

28 साल के डिओगो जोटा लैम्बोर्गिनी कार में थे। रिपोर्ट्स में बताया गया कि ओवरटेक के दौरान कार का टायर फटने की वजह से पहले उनकी कार कंट्रोल से बाहर हुई। गाड़ी ने काफी दूर तक कई पलटे खाए। इसके बाद कार में आग लग गई। कार में डिओगो जोटा के अलावा उनके छोटे भाई 26 साल के आंद्रे सिल्वा भी मौजूद थे। हादसे में दोनों की ही जान चली गई।

इसी तरह के कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बची थी ऋषभ पंत की जान

30 दिसंबर, 2022 की रात पंत दिल्ली के रुड़की अपनी मर्सडीज से जा रहे थे। रास्ते में पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पंत की कार काफी रफ्तार में थी। कार टकराने के बाद पलटकर काफी दूर गिरी थी। इसके बाद उनकी कार में भी आग लग गई थी। बस गनीमत यह रही थी कि आग लगने से पहले पंत किसी तरह कार से बाहर आ गए थे।

लंबे वक्त बाद की थी वापसी

हादसे में पंत की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनके घुटने में काफी इंजरी हुई थी। पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी।

इस हादसे के करीब 15 महीनों के बाद पंत ने क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने आईपीएल के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी और फिर वह टीम इंडिया में वापस आए थे।

0/Post a Comment/Comments