Virat Kohli Record: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। खास बात है ये कि मौजूदा समय में वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं, हालांकि इसके बावजूद उनके नाम एक ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसके आस-पास भी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बुधवार, 16 जुलाई को ICC ने खिलाड़ियों की नई रेटिंग जारी की है जिसके अनुसार विराट कोहली जो कि टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं उन्हें अपने T20I करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 909 पॉइंट्स पर दिखाया गया।
इसी के साथ अब विराट कोहली दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो कि तीनों ही फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 सभी में 900 या उससे ज्यादा की रेटिंग रखते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में टेस्ट में विराट की 937 रेटिंग, वनडे में 911 रेटिंग और टी20 में 909 रेटिंग हैं।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय विराट भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने देश के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन, 302 वनडे मैच में 14,181 रन और 125 टी20 मैचों में 4188 रन बनाए।
ये भी जान लीजिए कि भले ही विराट ने टी20 और टेस्ट इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो अभी भी वनडे फॉर्मेट में सलेक्शन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। साल 2027 में एक बार फिर ODI वर्ल्ड कप होने वाला है, ऐसे में अब विराट का पूरा फोक्स देश को ये वर्ल्ड कप जिताने पर होगा। इसी बीच ODI फॉर्मेट के अलावा विराट आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में भी अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस को खूब मनोरंजित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें