Team India : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के चौथे मैच का फैंस बहुत बेसब्री से इन्तजार कर रहे है, अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को यह श्रृंखला जितने के लिए आगामी दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी पड़ेगी। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस में कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे है, इस बीच भारतीय टीम (Team India) के दो क्रिकेटर हनुमान चालीसा सुनते हुए दिखाई दे रहे है,उनमे से एक खिलाड़ी मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते है.
23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले टीम के खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे है, इस बीच टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा सुनते हुए दिखाई दे रहे है. इस दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दोनों ध्यान से हनुमान चालीसा सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो,
गेंदबाज़ी में कमाल कर रहे है मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के विरुद्ध जारी सीरीज में अपने गेंदबाज़ी से कहर ढा रहे हैं. धाकड़ गेंदबाज़ ने पहले 3 टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट लेने में सफल रहें। दूसरे टेस्ट मैच में इन्होने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट हासिल कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
टीम इंडिया के लिए जीत जरुरी
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) का प्रयास मैच जितने पर होगा। सीरीज पहले 3 मुकाबलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 2 – 1 से श्रृंखला में पिछड़ी हुई है. ऐसे में भारत को दोनों मैच जितने होंगे। फैंस का यह कहना है की तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का दारोमदार रहेगा। यह उम्मीद कि जा रही है की जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें