लॉर्ड्स में हार के बाद शुभमन गिल ने झाड़ा अपना पल्ला, दूसरों को ठहराया जिम्मेदार? जानें क्या बोले भारतीय कप्तान

 


Shubman Gill Statement After Lord's Test: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने बेहद करीब जाकर मुकाबला गंवा दिया। इस हार के बाद शुभमन गिल ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया। गिल ने टीम के प्रयासों की सरहाना की।

वहीं भारतीय कप्तान ने विरोधी टीम इंग्लैंड की भी तारीफ की। गिल ने कहा कि अंग्रेज उनसे अच्छा खेले, जिसके चलते उन्हें जीत मिली। वहीं आइए जानते हैं कि गिल ने इस हार का जिम्मेदार किसे ठहराया।

मैच के बाद क्या बोले शुभमन गिल?

मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "बहुत गर्व है। पांच दिनों का लड़ा जाने वाला क्रिकेट और यह आखिरी सेशन तक आया। आखिरी विकेट तक आना और इस पर गर्व है। मैच चेज को लेकर कॉन्फिडेंट था।"

कुछ पार्टनरशिप की थी दरकार

गिल ने आगे कहा, "हमें शायद टॉप आर्डर में 50 रनों की कुछ पार्टनरशिप की दरकार थी और हम वो नहीं कर सके। उन्होंने हमसे अच्छा खेला। बल्लेबाज बैटिंग कर रहा होता है, तो उम्मीद रहती है। उम्मीद रहती है क्योंकि टारगेट बहुत बड़ा नहीं था।"

रवींद्र जडेजा क्या बोले?

आगे जडेजा को लेकर बात करते हुए गिल ने कहा, "जडेजा बहुत अनुभवी हैं। उन्हें कोई मैसेज नहीं देना चाहते थे। मुझे लगता है कि वही अंत में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे थे। मैं बस चाहता था कि वो और टेल एंडर्स जितनी देर हो सके बैटिंग करें।"

रन चेज पर बोले शुभमन गिल

रन चेज पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, "एक पॉइंट पर लगा कि अगर हमें 80 या 100 रनों की लीड मिल जाती तो वह हमारे लिए अहम हो सकती थी, क्योंकि हमें पता था कि पांचवें दिन इस विकेट पर 150-200 का टारगेट चेज करना आसान नहीं होगा। इसलिए हम बात कर रहे थे कि अगर हमें 80 रनों की लीड मिल जाती तो वो हमारे लिए अहम होती।"

0/Post a Comment/Comments