गिल-क्रॉली की बहस बनी मैच का टर्निंग पॉइंट, मोहम्मद कैफ़ ने बताई तीसरे टेस्ट में भारत की हार की वजह

 


IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में मुकाबला सिर्फ बल्ले और गेंद का नहीं था, बल्कि मैदान पर जुबानी जंग भी देखने को मिली। तीसरे दिन शुभमन गिल और ज़ैक क्रॉली के बीच हुई तीखी बहस भी देखने को मिली थी। इस टेंशन भरे माहौल पर अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गिल के रवैये को लेकर बड़ी बात कही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैदान पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, लेकिन उससे ज़्यादा सुर्खियों में रहा शुभमन गिल और ज़ैक क्रॉली के बीच तीसरे दिन का एक गरमा-गरम टकराव। मामला तब बढ़ा जब गिल को लगा कि क्रॉली जानबूझकर समय खराब कर रहे हैं ताकि भारत एक और ओवर न डाल सके।

इस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने गिल को नसीहत दी है। उन्होंने मंगलवार, 15 जुलाई को X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "गिल और क्रॉली की लड़ाई ने इंग्लैंड को चार्ज कर दिया। इसके बाद स्टोक्स ने इंस्पायरिंग स्पेल डाली और मैच पलट दिया। हर खिलाड़ी को वही एटीट्यूड अपनाना चाहिए जो उसके खेल को सूट करे, गिल को ये बात अब समझ में आएगी।"

इस टेस्ट मैच में सिर्फ गिल और क्रॉली ही नहीं, बल्कि सिराज और जोफ्रा आर्चर भी मैदान पर गर्म नजर आए। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट को आउट कर जोश में भेजा तो आर्चर ने पांचवे दिन ऋषभ पंत को चलता करने के बाद जमकर जश्न मनाया। हालांकि, मैच के आखिर में इंग्लिश खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। भारत की नज़दीकी हार के बाद मोहम्मद सिराज काफी निराश दिखे, तो इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने आकर उन्हें ढांढस बंधाया।

अब भारत 5 मैचों की इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और अगला टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। 

0/Post a Comment/Comments