'एक एक्स्ट्रा बॉलर...' मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूर्व भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल को दी सलाह, बताया जीत का मंत्र


Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर है। ऐसे में पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम को अहम सलाह दी है।

Ajinkya Rahane advice Shubman Gill: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद इंग्लैंड इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। टीम इंडिया सिर्फ दूसरा टेस्ट जीतने में सफल रही थी। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच बेहद करीबी रहा और टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथा टेस्ट जीतने का मंत्र दिया है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाना है। यह टेस्ट मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच जीत जाता है, तो टीम इंडिया यह सीरीज हार जाएगी।

अजिंक्य रहाणे का 'जीत का मंत्र'

अजिंक्य रहाणे ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम से कहा है कि उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच जीतने के लिए किसी भी टीम को 20 विकेट लेने होते हैं और इसीलिए भारत को गेंदबाजा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका चूक गया। लेकिन अब आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है – एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल करना। क्योंकि सीरीज तभी जीती जा सकती है जब आप विरोधी टीम को दो बार आउट कर सकें।”

अजिंक्य रहाणे ने यह भी कहा कि तीसरे टेस्ट में करुण नायर का एलबीडब्ल्यू आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था। उस समय भारत मजबूत स्थिति में था लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों में दम दिखाया।

0/Post a Comment/Comments