जडेजा का ‘हीरो मूमेंट’ बना टीम इंडिया की सबसे बड़ी भूल, लॉर्ड्स में बने हार की वजह


 Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया, जहां भारतीय टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

एक तरफ जहां हर कोई रवींद्र जडेजा के लॉर्ड्स में किए गए प्रदर्शन की सराहना कर रहे है, तो वही दूसरी ओर एक पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें भारत की हार का कारण बता दिया है। उन्होंने कहा है कि जडेजा अगर यह गलती नहीं करते तो भारतीय टीम शायद यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लेती….

दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वहां की घूमती हुई पिच पर जो जज्बा दिखाया, उसकी हर कोई सराहना कर रहा है, पूर्व क्रिकेटर भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनकी एक गलती गिना दी है।

44 वर्षीय कैफ का मानना है कि जडेजा ने इस मैच में जो गलती की है वो यह थी कि वह मैच के दौरान चौथी या पांचवी गेंद पर सिंगल रन लें रहे थे, जिससे सामने वाले बल्लेबाज को कम से कम गेंदों का सामना करना पड़ा।

जडेजा को लेनी चाहिए थी जिम्मेदारी- कैफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरा मानना है अगर जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में थोड़ा और जिम्मेदारी लेते और पांचवीं गेंद पर सिंगल रन लेकर एक दो बाउंड्री लगाते जिससे मैच और करीब आ जाता और टीम इंडिया (Team India) का परिणाम बदल सकता था।

भारत को 22 रन से झेलनी पड़ी हार

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में रोमांच चरम पर था, लेकिन अंत में टीम इंडिया (Team India) को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत की सीरीज में बढ़त बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद स्टार ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज ने मोर्चा संभाला इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

0/Post a Comment/Comments