IND vs ENG, Manchester Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मैनचेस्टर में होने वाले इस अहम मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ अरशदीप सिंह नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की पहले ही इस टेस्ट में खेलने की कोई पुष्टी नहीं है, ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट की टेंशन बढ़ सकती है।
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टेस्ट से पहले तेज़ गेंदबाज़ अरशदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। आपको बता दें टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (17 जुलाई) को नेट प्रैक्टिस के दौरान अरशदीप की गेंदबाज़ी करते समय बाएं हाथ में चोट लग गई। ये वही अरशदीप हैं जिन्हें पहली बार इस रेड-बॉल सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है।
अरशदीप ने अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट से बाहर रहने की संभावना के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मगर अब उनकी चोट टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। अगर बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं और अरशदीप भी चोट की वजह से नहीं खेल पाते, तो भारत के पास प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।
हालांकि इन दोनों का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। प्रसिद्ध को पहले दो टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो खास असर नहीं छोड़ पाए। वहीं शार्दुल भी लीड्स टेस्ट में न बल्लेबाज़ी में चले और न ही गेंदबाज़ी में।
बात करें अरशदीप की तो उन्होंने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 66 विकेट झटके हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/40 का है और वो दो बार पारी में पांच विकेट भी ले चुके हैं। अरशदीप ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब और काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए भी खेला है।
एक टिप्पणी भेजें