एजबेस्टन में दिखे टीम इंडिया के जेन बोल्ड, शुभमन गिल का दोहरा शतक देखने स्टेडियम पहुंचे वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी

 


Vaibhav Suryavanshi in Stands: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम ने इस टेस्ट में शानदार वापसी की है और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, कप्तान शुभमन गिल की नेतृत्वकारी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। स्टैंड्स में बैठे फैंस जहां भारतीय बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं, वहीं एक खास चेहरा भी मैदान पर नजर आया। उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, जो इस समय टीम का समर्थन करने एजबेस्टन पहुंचे हैं।

वैभव सूर्यवंशी: भारतीय टीम का मैदान पर समर्थन

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में हैं और एजबेस्टन के मैदान में स्टैंड्स से भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं। अंडर-19 टीम के साथ वे चश्मा लगाए पूरे स्वैग में नज़र आए, और उनकी मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने अब तक खेले गए तीनों वनडे मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने तेज़ तर्रार अंदाज़ में 34 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं तीसरे वनडे में उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का उच्च स्तर दिखाया और मात्र 31 गेंदों में 86 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए विपक्षी गेंदबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

अगला सुपरस्टार: वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू किया था और अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए थे। तब से लेकर अब तक उनका फॉर्म लगातार शानदार रहा है। मात्र 14 साल की उम्र में जिस तरह से वह बड़े मंच पर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें टीम इंडिया और विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है। 

0/Post a Comment/Comments