रद्द होगी पाकिस्तान की सीरीज! बोर्ड के साथ तनातनी के बाद ठुकराई गई कार्यक्रम में बदलाव की मांग


 Pakistan Series: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के साथ होने वाली बहुप्रतीक्षित सीरीज (Pakistan series) रद्द होने के कगार पर है। दोनों बोर्ड के बीच कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त तनातनी चल रही है, और अब एक पक्ष ने साफ कर दिया है कि कोई बदलाव मंजूर नहीं। लंबे वक्त से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है। अगर बात नहीं बनी, तो यह टक्कर दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगी।

दरअसल यहां जिस पाकिस्तान सीरीज (Pakistan series) की बात कर रहे हैं, वह पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी है। अगस्त की शुरुआत में पाकिस्तान टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां वह तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी।

इस (Pakistan series) के टी20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में 1, 2 और 4 अगस्त को होंगे, जबकि वनडे मैच 8, 10 और 12 अगस्त को त्रिनिदाद के तारोबा में खेले जाएंगे। इस पूरे दौरे को वेस्टइंडीज बोर्ड पहले ही अंतिम रूप दे चुका है।

टी20 पर ज़ोर, वनडे नहीं खेलना चाहता PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चाहता है कि इस दौरे में सिर्फ टी20 सीरीज ही खेली जाए, ताकि टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 की बेहतर तैयारी कर सके। बोर्ड की मंशा है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक छोटे फॉर्मेट के मुकाबले मिलें और वे उसी पर फोकस करें।

पीसीबी का मानना है कि मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है और उन्हें अपनी टीम को उसी हिसाब से ढालना होगा। खिलाड़ियों की थकान और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए भी बोर्ड वनडे मैचों से बचना चाहता है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज का साफ इनकार, शेड्यूल में बदलाव नहीं

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के सीईओ क्रिस डेहरिंग ने साफ कर दिया है कि वे मौजूदा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों बोर्डों के बीच बातचीत जारी रहेगी, लेकिन हमारी प्राथमिकता 50 ओवर के फॉर्मेट में भी टीम को मज़बूत करना है।

पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी, जिससे बोर्ड को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसी कारण अब CWI वनडे फॉर्मेट को लेकर गंभीर है और चाहती है कि टीम को ज्यादा से ज्यादा 50 ओवर के मुकाबले खेलने का मौका मिले।

0/Post a Comment/Comments