Shubman Gill Preparations: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट चटका दिए हैं।
इस शानदार प्रदर्शन में सबसे अहम भूमिका खुद कप्तान शुभमन गिल ने निभाई, जिन्होंने पहली पारी में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा। दिन का खेल समाप्त होने के बाद शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी और तैयारी को लेकर दीप दासगुप्ता से खास बातचीत की।
शुभमन गिल ने बताई अपनी तैयारी की कहानी
शुभमन गिल ने कहा कि वे मौजूदा स्थिति से बेहद संतुष्ट हैं क्योंकि टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी आईपीएल के दौरान ही शुरू हो चुकी थी, जिससे टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को ढालना आसान हुआ।
शुभमन गिल बोले, “फिलहाल हम एक अच्छी स्थिति में हैं। मैंने कुछ चीजो पर काम किया था और आईपीएल के अंत तक उसका असर दिखने लगा, जो टेस्ट क्रिकेट में जाने से पहले काफी अहम था। अभी तक जिस तरह चीजे चल रही हैं, वो मेरे लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं।”
फील्डिंग को बताया अहम
फील्डिंग पर चर्चा करते हुए शुभमन गिल ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मैंने स्लिप में कोई कैच नहीं लिया क्योंकि मैं बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा था, लेकिन अब वो कैच पकड़ना अच्छा लगा। फील्डिंग इस मैच में काफी अहम थी और हमने इस पर चर्चा भी की थी कि अगर पिछले मुकाबले में हम आधी भी बेहतर फील्डिंग करते, तो नतीजा शायद अलग होता।”
कैसा रहा दूसरे दिन का हाल
दूसरे दिन के खेल में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी निचले क्रम में बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 77 रन बनाए हैं और अभी भी 510 रन पीछे है। टीम इंडिया मुकाबले में पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है।
एक टिप्पणी भेजें