इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पूरी टीम ढही, लेकिन जडेजा अकेले डटे रहे और रचा खास इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर

 


Ravindra Jadeja Record: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं। जब पूरी टीम ढह रही थी, तब जडेजा अकेले डटे रहे और न सिर्फ टीम की उम्मीद बनाए रखी, बल्कि इंग्लैंड में लगातार चौथा फिफ्टी+ स्कोर बनाकर खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

सोमवार, 14 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 194 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 58/4 से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन पहले ही घंटे में पंत, राहुल और सुंदर के आउट होते ही मैच हाथ से निकलता दिखने लगा।

लेकिन जडेजा ने पूरे दिन एक छोर संभाले रखा और हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने 162 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 56 रन बनाए। ये उनका टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक था, जो पूरी हिम्मत और धैर्य से भरा था। इस पारी के साथ ही जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। वो इंग्लैंड में भारत की ओर से लगातार चार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा ऋषभ पंत (5 बार) और सौरव गांगुली (4 बार) कर चुके हैं। लेकिन जडेजा भारत के पहले ऑलराउंडर भी हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया।

इंग्लैंड में भारत की ओर से लगातार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज़:

  • ऋषभ पंत – 5 बार (2021–25)
  • सौरव गांगुली – 4 बार (2002)
  • रविंद्र जडेजा – 4 बार (2025)*

गौरतलब है इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट में भी जडेजा का बल्ला खूब बोला था, जहां उन्होंने 89 और नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स की पहली पारी में भी उन्होंने 131 गेंदों में 72 रन बनाए थे, जिससे भारत इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी कर सका। दूसरी पारी में जब विकेट गिरते जा रहे थे, तब जडेजा ही थे जो इंग्लैंड की जीत और भारत के बीच अकेले दीवार बनकर खड़े रहे। मैच भले ही भारत हार गया, लेकिन जडेजा की ये लड़ाई दिल जीतने वाली थी।

0/Post a Comment/Comments