Irfan Dig At Team Management For Overcaring Bumrah: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर जसप्रीत बुमराह के ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ को लेकर इरफान पठान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुमराह की कम गेंदबाज़ी और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के फुल इनवॉल्वमेंट की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। पठान का यह तंज सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है।
बीते सोमवार को इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट में 22 रन की हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं, और इस बार सवाल उठा रहे हैं इरफान पठान। उनका मानना है कि, "भारत की ‘ओवर-सोच’ वाली बॉलिंग प्लानिंग और जसप्रीत बुमराह को बचाने की कोशिश टीम पर भारी पड़ गई।
अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान ने लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर तगड़ा रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “स्टोक्स ने पांचवें दिन सुबह की शुरुआत में 9 ओवर की जबरदस्त स्पेल डाली, बल्लेबाज़ी भी की, और ऋषभ पंत को रनआउट भी किया। वहां कोई ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ की बात नहीं थी। लेकिन इंडिया में बुमराह सिर्फ 5 ओवर डालते हैं और फिर जो रूट का इंतज़ार करते हैं। जबकि उस समय हमें मैच पकड़ना चाहिए था।”
इरफान ने टीम मैनेजमेंट की सोच पर भी निशाना साधा और कहा, “जब आप एक मैच खेलते हो, तो वर्कलोड की बात नहीं होती, वहां सिर्फ जीत मायने रखती है। बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट भी नहीं खेला था, फिर भी उन्हें ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया। जबकि आर्चर चार साल बाद टेस्ट में लौटे थे और उन्होंने लगातार स्पेल डाले।” पठान आगे बोले कि अगर आर्चर 6 ओवर डाल सकते हैं और फिर दोबारा गेंदबाज़ी के लिए आ सकते हैं, और स्टोक्स 9 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, तो हमारे गेंदबाज तो पिछे रह गए।।
मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर खुद को साबित किया। उन्होंने 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर मैच को आखिरी सांस तक जिंदा रखा। बुमराह और सिराज के साथ साझेदारी में उन्होंने लड़ाई जारी रखी, लेकिन सिराज का विकेट बशीर ने निकाल लिया और इंडिया जीत से 22 रन दूर रह गई। अब इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय टीम वापसी इस मैच को जीत कर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी।
एक टिप्पणी भेजें