BAN vs SL 3rd T20I: बांग्लादेश ने घर में घुसकर श्रीलंका को चटाई धूल, तीसरा मुकाबला हराकर जीती सीरीज


BAN vs SL 3rd T20I Full Highlights:
बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश के लिए पहले मेदही हसन ने गेंदबाजी में और फिर बैटिंग में तंजीद हसन तमीम ने कमाल किया।

मेदही हसन ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं बैटिंग में तंजीद हसन ने कमाल करते हुए 47 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73* रन बनाए। तंजीद की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने बड़ी ही आसानी से जीत अपने खाते में डाली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गलत फैसला

मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो टीम के लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। बांग्लादेश ने रन चेज करते हुए आसानी से जीत अपने खाते में डाली।

ऐसा रहा पूरे मुकाबले का हाल

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे पथुम निसंका ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन स्कोर किए।

इसके अलावा नंबर सात पर उतरे दासुन शनाका ने अच्छी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35* रन बनाए। टीम के लिए मैदान पर उतरे कुल 9 बल्लेबाजों में 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

रन चेज में बांग्लादेश ने किया कमाल

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। टीम ने पहला विकेट पहली ही गेंद पर परवेज़ हुसैन एमोन (00) के रूप में गंवा दिया था।

इसके बाद टीम के लिए कप्तान लिट्टन दास और तंजीद हसन ने दूसरे विकेट के लिए 74(50 गेंद) रनों की साझेदारी की। इसके बाद तौहीद हृदोय और तंजीद हसन ने तीसरे विकेट के लिए 59*(48 गेंद) अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी।

0/Post a Comment/Comments