BAN vs PAK 2nd T20 Highlights: बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 8 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज जीत दर्ज की। बल्लेबाज़ जाकिर अली (55 रन) और गेंदबाज़ शोर्युल इस्लाम (3-17) के दम पर बांग्लादेश ने 133 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 125 पर समेटा। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ (51 रन) ने जरूर अकेले संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मंगलवार, 22 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही 28 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर मोहम्मद नईम(3) और परवेज़ इमोन(13), कप्तान लिटन दास(8) और तौहीद ह्रदय(0) सस्ते में आउट हो गए। नंबर 5 पर आए जाकिर अली ने महेदी हसन (33 रन, 25 गेंद) के साथ 53 रन की साझेदारी कर पारी संभाली। जाकिर ने 48 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौका लगाकर 55 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर बांग्लादेश 20 ओवर में 133 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी(2-37) और नए बॉल के गेंदबाज़ सलमान मिर्ज़ा (2-17) और अहमद दानियाल (2-23) ने 2-2 विकेट लिए।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सईम अयूब पहले ही ओवर में ही रन आउट हुए और पावरप्ले में टीम 17 रन पर 5 विकेट खो बैठी। शोर्युल इस्लाम और तंज़ीम हसन साकिब (2-23) ने शुरुआती छह ओवर में मिलकर 4 विकेट झटके। पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनता रहा।
फहीम अशरफ ने 32 गेंदों में 51 रन (4 चौके, 4 छक्के) की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश जरुर की, लेकिन उन्हें अंतिम ओवर से पहले रिशाद हुसैन ने आउट कर दिया। पाकिस्तान 125 रन पर सिमट गया। बांग्लादेश के लिए शोर्युल इस्लाम ने 3 विकेट, तंज़ीम और महेदी ने 2-2 विकेट झटके।
यह जीत बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ यह उनकी पहली टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले बांग्लादेश चार बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल चुका था, लेकिन एक भी बार जीत हासिल नहीं कर पाया था। इस 2-0 की बढ़त के साथ बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पहली बार पाकिस्तान को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में मात दी।
एक टिप्पणी भेजें