सचिन-सौरव के साथ खेलने वाला ये क्रिकेटर आज है 72,00,00, 000 की कंपनी का मालिक !, बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन से शादी कर बना बिजनेस टाइकून!

 


Jatin Paranjpe: क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां पर कई सारे खिलाड़ी आए और कई सारे खिलाड़ी चले गए जहां कुछ खिलाड़ियों को नाम शोहरत और पैसा मिला तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं । जिन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया लेकिन वह ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान में टिक नहीं पाए आज हम आपको 90 के दशक के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 23 रनों की शानदार पारी खेलकर खूब तहलका मचाया लेकिन खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से कब गायब हो गया किसी को नहीं पता चला।

रातोंरात क्रिकेट के मैदान से गायब हुआ यह खिलाड़ी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि जतिन परांजपे (Jatin Paranjpe) हैं। जो एक विलक्षण प्रतिभा के धनी क्रिकेटर थे, बता दें कि कोच पिता वासु परांजपे की देखरेख में उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। लेकिन एक इंजरी की वजह से उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया।

बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज जतिन (Jatin Paranjpe) ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ बैटिंग लाइन अप में अपनी जगह को मजबूत किया, लेकिन इंजरी की वजह से उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बटोरी थी सुर्खियां

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ कनाडा में खेली 23 रनों की एक पारी में खूब तहलका मचाया था। एड़ी की चोट की वजह से उनका करियर बहुत जल्दी ही खत्म हो गया वही क्रिकेट के मैदान से फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी (Jatin Paranjpe) ने बिजनेस स्पोर्ट्स वन इंडिया के साथ अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की। हालांकि उनकी जिंदगी में तब एक बड़ा मोड़ आया जब नाइकी उनके साथ जुड़ गया।

व्यापार सीखने के बाद, परांजपे (Jatin Paranjpe) ने 2017 में अपने करोड़ों रुपये के व्यवसाय खेलोमोर की स्थापना की। पूर्व क्रिकेटर के मुंबई स्थित स्टार्टअप में ड्रीम 11 और अश्विन दमेरा जैसे बड़े निवेशकों ने पैसा लगाया।

सोनाली बेंद्रे से भी है संबंध

बता दें कि जतिन (Jatin Paranjpe) की शादी गंधाली बेंद्रे से हुई थी। वह बॉलीवुड स्टार सोनाली बेंद्रे की बहन हैं यानी की परांजपे सोनाली बेंद्रे के जीजा हैं। गंधाली अपने पति परांजपे के बिजनेस में सहयोग करती हैं और वह स्पोर्ट्स कोच और अकादमी एग्रीगेटर के रूप में भी काम करती हैं।

0/Post a Comment/Comments