6,6,6,2,2,6: डोनोवन फरेरा ने की मिशेल ओवेन की कुटाई, 1 ओवर में ठोक दिए 28 रन; देखें VIDEO

 


Donovan Ferreira Video: मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MCL 2025) के 23वें मुकाबले में गुरुवार, 3 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को 43 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच मैदान पर डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) नाम का तूफान देखने को मिला जिन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) के एक ओवर में बुरी तरह सुताई करते हुए पूरे 28 रन ठोके।

जी हां, ऐसा ही हुआ। MLC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट ने खुद इस घटना का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश बाधित मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स की इनिंग का आखिरी ओवर खेलते हुए डोनोवन फरेरा वाशिंगटन फ्रीडम के ऑलराउंडर मिशेल ओवेन पर बिल्कुल भी तरस नहीं दिखाते और अपनी मसल पावर के दम पर 4 छक्के ठोकते हुए तबाही मचा देते हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में डोनोवन फरेरा अपने साथी खिलाड़ी डेरिल मिचेल के रिटायर्ड आउट होने के बाद नंबर-4 पर बैटिंग करने आए थे। उन्हें टीम ने पावर हिटिंग के लिए भेजा था जिसको अंजाम देते हुए फरेरा ने सिर्फ 9 बॉल पर 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 37 रन बनाए। इसमें से 28 रन उन्होंने आखिरी ओवर में मिशेल ओवेन के खिलाफ जोड़े।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो MLC 2025 का 23वां मुकाबला बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा जिस वज़ह से वो सिर्फ 5-5 ओवर का खेला गया। इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स ने शुभम रंजने (39*) और डोनोवन फरेरा (37*) की पारियों के दम पर 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 87 रन बनाए।

इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए कोई भी बैटर ताबड़तोड़ रन नहीं बना सका जिस वज़ह से उनकी टीम 5 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 44 रन ही जोड़ पाई और इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स ने ये मैच 43 रनों से जीत लिया।

0/Post a Comment/Comments